श्रीनगर , जनवरी 09 -- कश्मीर के मुख्य मौलवी एवं हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के प्रमुख मीरवाइज उमर फारूक को श्रीनगर की ऐतिहासिक जामिया मस्जिद में सामूहिक नमाज पढ़ाने की प्रशासन ने अनुमति नहीं दी।
मीरवाइज ने घाटी में सूखे मौसम के बीच बारिश और हिमपात के लिए जामिया मस्जिद में विशेष नमाज का ऐलान किया था। उनके कार्यालय ने एक बयान में बताया कि लगातार तीसरे शुक्रवार को अधिकारियों ने उन्हें मस्जिद जाने की अनुमति नहीं दी।
मीरवाइज ने सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में लिखा , "अधिकारियों ने एक और शुक्रवार को मुझे जामा मस्जिद जाने से रोक दिया। इस तरह बार-बार की पाबंदियां बहुत दुखद हैं। यह बहुत दुख की बात है कि मैं इस असामान्य रूप से सूखे मौसम में बारिश और बर्फ के लिए नमाजियों को सामूहिक दुआ में शामिल नहीं कर सका। हमारी दुआएं हमारी ताकत हैं। अल्लाह उन्हें कुबूल करे।"हुर्रियत नेता मीरवाइज को पिछले शुक्रवार को भी बड़ी मस्जिद में नमाज पढ़ने से रोक दिया गया था। तब उन्होंने ऑनलाइन उपदेश दिया था। उन्होंने कहा था कि पिछले साल वह चौदह शुक्रवार तक नजरबंद रहे थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित