ढाका , दिसंबर 24 -- बांग्लादेश में सरकार के मुख्य सलाहकार के प्रेस सचिव शफीकुल आलम ने बुधवार को कहा कि मीडिया हाउस द डेली स्टार और प्रोथोम आलो के कार्यालयों पर हाल ही में हुए हमलों में शामिल सभी लोगों को न्याय के दायरे में लाया जाएगा।

उन्होंने ढाका की फॉरेन सर्विस अकादमी में संवाददाताओं से कहा कि सरकार एक बार फिर इस हमले की निंदा करती है। उन्होंने कहा कि सभी अपराधियों को कानून के अंतर्गत लाया जाएगा। जांच के बीच अब तक कम से कम 31 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

श्री आलम ने हमले से जुड़े एक सवाल के जवाब में कहा कि इसमें शामिल सभी लोगों के खिलाफ संबंधित नियमों के तहत मामले दर्ज किये गये हैं और जल्द ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि बंगलादेश के दो प्रमुख राष्ट्रीय अखबारों पर हमला 18 दिसंबर को हुआ, जब गुरुवार रात को ढाका के कनवर बाजार में भीड़ ने 'द डेली स्टार' और 'प्रोथोम आलो' के कार्यालयों में तोड़फोड़ की और आग लगा दी।

द डेली स्टार पर हमले के दौरान भीड़ ने नौ मंजिला इमारत के कुछ हिस्सों में आग लगा दी। इस हमले में 28 से ज़्यादा पत्रकार और कर्मचारी चार घंटे से ज़्यादा समय तक अंदर फंसे रहे। उन्होंने अधिकारियों से मदद मांगने के लिये सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया।

इमारत की पहली और दूसरी मंजिल पर आग लगा दी गयी, जिससे आग की लपटें और घना धुआं तेजी से पूरी इमारत में फैल गया। शरारती तत्वों ने बड़े पैमाने पर लूटपाट और तोड़फोड़ की और मीडिया कार्यालयों से 150 से ज़्यादा कंप्यूटर, उपलब्ध लैपटॉप, नकदी और अन्य निजी सामान चुरा लिये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित