पटना , अक्टूबर 04 -- बिहार के पथ निर्माण मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता नितिन नवीन ने शनिवार को कहा कि लोकतंत्र में मीडिया को "चौथे स्तंभ" का दर्जा प्राप्त है और विपक्ष को उसका सम्मान करना चाहिये।
श्री नवीन ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा आये दिन मीडिया पर की जा रही टिप्पणियों पर कड़ा ऐतराज जताया है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मीडिया को हमेशा से "चौथा स्तंभ" माना गया है और मीडिया ने हर समय सच को सामने लाने का काम किया है, चाहे सरकार किसी भी दल की रही हो।
उन्होंने कहा कि मीडिया कभी भ्रामक नहीं बल्कि तथ्य आधारित खबरें जनता तक पहुँचाने का कार्य करती है, लेकिन विपक्षी नेता कभी मीडिया को अपशब्द कहते हैं तो कभी उन्हें डराने-धमकाने की कोशिश करते हैं, जो लोकतंत्र की गरिमा के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है।
मंत्री श्री नवीन ने कहा कि विपक्षी दल लंबे समय से जातिवाद की राजनीति करते आ रहे हैं, जबकि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग)सरकार ने बिहार में सभी वर्गों, जातियों और धर्मों को साथ लेकर विकास का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि "जब बिहार में जातिवाद से ऊपर उठने का समय था, उस समय नेता प्रतिपक्ष केवल अपने परिवार के इर्द-गिर्द सीमित थे और आज जब बिहार विकास और प्रगति की राह पर है, तो वे फिर से जातिवाद और वोट बैंक की राजनीति में जनता को उलझाने का प्रयास कर रहे हैं।
मंत्री ने कहा कि बिहार की जनता अब समझ चुकी है कि कौन उनकी बेहतरी के लिए काम कर रहा है और कौन सिर्फ अफवाह फैलाने और समाज को गुमराह करने का प्रयास कर रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित