काहिरा , अक्टूबर 20 -- मिस्र ने रविवार को हमास को जोर देकर कहा है कि वह गाजा के लिए बनी सुरक्षा योजना पर राजी हो जाए।
मिस्र के सूत्रों ने बताया कि काहिरा में हमास के एक वरिष्ठ प्रतिनिधिमंडल से गाजा में अस्थिर चल रहे संघर्षविराम को मजबूत करने के लिए बातचीत की गई है। सूत्रों के अनुसार, हमास के वरिष्ठ नेता खलील अल-हय्या के नेतृत्व वाले इस प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक में मिस्री अधिकारियों ने समूह से हथियार सौंपने की प्रक्रिया स्थापित करने और गाजा के सुरक्षा और राजनीतिक क्षेत्र से पीछे हटने का आग्रह किया।
मिस्र का प्रस्ताव है कि गाजा में लगभग 1,000 फिलिस्तीनी प्राधिकरण पुलिसकर्मी तैनात किए जाएं, और भविष्य में यह बल इज़रायल की मंजूरी से बढ़ाया भी जा सकता है। सूत्रों के अनुसार, यह पुलिसकर्मी अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा दल के साथ काम करेगा, जिसका संचालन मिस्र की निगरानी में किया जाएगा।
मिस्र इस सुरक्षा हस्तांतरण को संघर्षविराम समझौते के दूसरे चरण की शुरुआत की मुख्य कड़ी मानता है। इसमें सीधे हमास के साथ और इज़रायल की भागीदारी के बिना चर्चा की जा रही है। सूत्रों ने कहा कि मिस्र ने इज़राइल से भी आग्रह किया कि वह सैन्य कार्रवाई बंद करे, समझौते के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराए और सभी सीमा चौकियों को खोलकर मानवीय सहायता के आवगमन की इजाजत दे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित