तेहरान , दिसंबर 07 -- ईरान और मिस्र जल्द ही द्विपक्षीय राजनीतिक बातचीत का एक नया दौर आयोजित करने पर सहमत हुए हैं। ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता इस्माइल बगाई ने यह जानकारी दी है।
श्री बगाई ने तेहरान में कहा कि यह समझौता शनिवार को ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराघची और मिस्र के विदेश मंत्री बदर अब्देलट्टी के बीच टेलीफोन पर बातचीत के दौरान हुआ। उन्होंने यह नहीं बताया कि बातचीत कब या कहां होगी।
श्री बगाई ने कहा कि बातचीत द्विपक्षीय संबंधों और मध्य पूर्व में नवीनतम घटनाक्रमों पर केंद्रित थी और राजनीतिक स्तर की बातचीत फिर से शुरू करने का फैसला 'एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम ' है।
श्री बगाई और ईरान के विदेश मंत्रालय के एक बयान के अनुसार दोनों मंत्रियों ने गाजा और लेबनान में इजरायली सैन्य कार्रवाई पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने सैन्य कार्रवाई पर चिंंता जताते हुए कहा कि यह हिंसा फिलिस्तीनी समूह हमास और लेबनानी आंदोलन हिजबुल्लाह के साथ संघर्ष विराम समझौतों के बावजूद जारी है।
ईरानी बयान में इजरायल पर 'लगातार आक्रामकता और संघर्ष विराम के बार-बार उल्लंघन' का आरोप लगाया गया और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इजरायली सैन्य अभियानों को रोकने के लिए तुरंत कार्रवाई करने का आग्रह किया गया।
बयान में कहा गया है कि ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर भी चर्चा हुई, जिसमें तेहरान ने अपनी स्थापित स्थिति को दोहराया। एक अलग बयान में मिस्र के विदेश मंत्रालय ने कहा कि श्री अब्देलट्टी ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर एक व्यापक समझौते की दिशा में बातचीत फिर से शुरू करने का आह्वान किया है जो सभी पक्षों के हितों को ध्यान में रखता है और क्षेत्रीय सुरक्षा और स्थिरता को बढ़ाता है।
मिस्र की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि श्री अब्देलट्टी ने अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के महानिदेशक राफेल ग्रॉसी के साथ टेलीफोन पर बातचीत के दौरान भी यही अपील की थी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित