चेन्नई , दिसंबर 28 -- मिस्टर, मिस और मिसेज तमिझगम 2025 प्रतियोगिता में तमिलनाडु का जलवा रहा। मिस्टर तमिझगम का खिताब जहां तमिलनाडु के जीवा को मिला, वहीं मिस तमिझगम केरल की मालविका बनीं, जबकि मिसेज तमिझगम की सिंहासन पर तमिलनाडु की दिव्या ने कब्जा जमाया। इस तरह से प्रतियोगिता में पूरी तरह से तमिलनाडु का दबदबा रहा। विजेता और उपविजेताओं में से अधिकतर पीजेंट तमिलनाडु ने हासिल किये।
इसका आयोजन इंडियन मीडिया वर्क्स ने रविवार को किया था। यहां जारी एक बयान में कहा गया कि इस प्रतियोगिता में तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक के प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित