नयी दिल्ली , दिसंबर 12 -- टायर निर्माता कंपनी मिशेलिन इंडिया ने कारों के लिए देश में निर्मित टायरों की लॉन्चिंग से पहले दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में अपने नेटवर्क का विस्तार किया है।
कंपनी ने नोएडा में टायर शॉपी के साथ साझेदारी में गुरुवार को एक स्टोर खोला जो दिल्ली-एनसीआर में उसका सबसे बड़ा स्टोर है। यह 25 हजार वर्ग फुट में फैला है। दिल्ली में लिबर्टी टायर्स के साथ उसने मॉडल टाउन में उसने अपना स्टोर शुरू किया है।
मिशेलिन इंडिया के प्रबंध निदेशक शांतनु देशपांडे ने कहा कि भारत में विस्तार की योजनाओं के बीच दिल्ली-एनसीआर उसके लिए एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है क्योंकि यहां बड़ी संख्या में प्रीमियम और परफॉर्मेंस वाहन हैं। दो नये स्टोरों की शुरुआत अगले साल मेड-इन-इंडिया कार टायर बाजार में उतारने से पहले इस क्षेत्र में कंपनी की स्थिति मजबूत करने में ये मददगार होंगे।
उल्लेखनीय है कि कंपनी ने इस साल सितंबर में कारों के लिए मेड-इन-इंडिया टायर पेश करने की घोषणा की थी। ये टायर अगले साल से बाजार में उपलब्ध होंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित