वाराणसी, सितंबर 30 -- मिशन शक्ति अभियान के तहत मंगलवार को वाराणसी में 12वीं कक्षा की छात्रा जिया श्रीवास्तव को एक दिन के लिए नगर आयुक्त बनाया गया।
इस दौरान जिया ने जनसुनवाई में नागरिकों की कुल पांच शिकायतें सुनीं और उन्हें निस्तारण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया।
जिया श्रीवास्तव ने बताया कि एक दिन के लिए नगर आयुक्त बनकर शिकायतें सुनने का अनुभव बेहद खास रहा। उन्होंने कहा कि पुरुष प्रधान समाज में महिलाओं को आगे बढ़कर बड़ी जिम्मेदारियां निभानी होंगी। वह सनबीम स्कूल, भगवानपुर में विज्ञान संकाय में कक्षा 12वीं की छात्रा हैं। उन्होंने हाईस्कूल प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण किया है। उनके पिता कौशल कुमार श्रीवास्तव शिक्षक हैं, माता गृहिणी हैं, और उनका एक छोटा भाई है जो पढ़ाई कर रहा है।
जिया का लक्ष्य भविष्य में भारतीय नौसेना में सेवा करना है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित