पटना , दिसंबर 19 -- बिहार भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने शुक्रवार को बताया कि पंचायत सरकार भवनों का निर्माण कार्य को मिशन मोड में पूरा किया जा रहा है।
महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज के सपने को पूरा करने के लिए भवन निर्माण विभाग द्वारा राज्यभर में पंचायत सरकार भवन का निर्माण किया जा रहा है।
भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने बताया कि पंचायत सरकार भवनों का निर्माण कार्य को मिशन मोड में पूरा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 1800 पंचायत सरकार भवनों का निर्माण तेजी से पूर्ण किया जा रहा है। अभियंताओं एवं संवेदकों को लक्ष्य निर्धारित कर भवनों का निर्माण पूर्ण करने का निदेश दिया गया है। अगले तीन-चार माह में 1000 पंचायत सरकार भवनों का निर्माण पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित है। इन भवनों का निर्माण आधुनिक डिजाइन एवं अच्छी गुणवत्ता वाली सामग्रियों से किया जा रहा है।
श्री रवि ने कहा कि पंचायत सरकार भवन के निर्माण के साथ-साथ हैंडओवर की प्रकिया में भी तेजी लाई जा रही है। भवनों के निर्माण में किसी तरह की लापरवाही न हो और गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य कराना सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने कहा कि भवनों के निर्माण कार्य की गुणवत्ता जांच के लिये विशेष जांच अभियान भी चलाए जा रहे हैं।
श्री रवि ने बताया कि पंचायत सरकार भवनों का निर्माण ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इन भवनों में राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे जनता को स्थानीय स्तर पर ही सरकारी सेवाओं का लाभ मिल सकेगा। पंचायत भवन में पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव, सरपंच, राजस्व कर्मचारी समेत अन्य कर्मियों की बैठने के लिए अलग-अलग व्यवस्था होगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित