हरिद्वार , अक्टूबर 16 -- दीपावली से पहले उत्तराखंड में चल रहे मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने हरिद्वार के मुस्तफाबाद क्षेत्र में तड़के बड़ी कार्रवाई की। टीम ने दो मिठाई निर्माण इकाइयों पर छापेमारी कर स्वच्छता मानकों का निरीक्षण किया जहां गंदगी और कीचड़ के बीच मिठाई तैयार की जा रही थी।

स्वच्छता नियमों के उल्लंघन पर मौके पर ही करीब दो क्विंटल बतीसा नष्ट कराया गया जबकि फूड लाइसेंस न होने पर एक फैक्ट्री को तत्काल प्रभाव से बंद करने के आदेश दिए गए।

कार्रवाई के दौरान गुलाब जामुन, सफेद रसगुल्ला और बतीसा के नमूने लेकर राज्य खाद्य प्रयोगशाला भेजे गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित