मिर्जापुर, अक्टूबर 7 -- बिरहा गायिका सरोज सरगम द्वारा मां दुर्गा पर की गई सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाली अभद्र टिप्पणी का मामला अभी शांत नही हुआ था, कि मिर्जापुर के हलिया थाना क्षेत्र के एक युवक ने मां दुर्गा का एआई कैमरे से बना अभद्र वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस ने वीडियो बनाने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।
उपपुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि हलिया थाना क्षेत्र के भटवारी गांव निवासी बाबू खान ने सोशल मीडिया पर मां दुर्गा का एक अमर्यादित चित्र अपलोड किया गया था। यह सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाला है।जिसकी शिकायत हलिया निवासी अनूप कुमार सिंह द्वारा थाने में दर्ज कराई गई है।
उन्होंने बताया कि बाबू खान को मंगलवार रात में गिरफ्तार कर लिया गया है। उसका मोबाइल फोन कब्जे में लिया गया है। बाबू खान को विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।उसे न्यायालय भेजा जाएगा। अभी हाल ही में बिरहा गायिका हिन्दू से इसाई बनी सरोज सरगम ने मां दुर्गा पर अभद्र टिप्पणी कर अपलोड किया गया था। मामले की गंम्भीरता देख पुलिस नौ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।साथ ही साथ बुलडोजर की कार्रवाई की गई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित