मिर्जापुर, जनवरी 01 -- उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में अलग अलग सड़क दुघर्टना एक किशोरी सहित तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 12 से अधिक लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के पथरहिया में रोडवेज बस की चपेट में आने से एक किशोर की घटनास्थल पर मौत हुई वही दर्शन कर घर लौट रहे बाईक सवार किशोरी की बालू लदे ट्रक की चपेट आने से एक किशोरी की मृत्यु हो गई। एक अन्य घटना अदलहाट थाना क्षेत्र के भुईली गांव में हुई जहां कम्बल वितरण कार्यक्रम में कार ने लोगों को रौंद दिया जिसमें एक स्कूटर सवार युवक की मृत्यु हो गई और पांच अन्य घायल हुए हैं।
उन्होने बताया कि कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के पथरहिया आयुक्त कार्यालय के पास मोहित प्रजापति (18) अपने दोस्त मनीष वर्मा (17) के साथ गुरुवार दोपहर में बाईक से जा रहा था कि एक रोडवेज बस की चपेट में बाईक सवार आ गए जिसमें मनीष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि मोहित गम्भीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया है।
दूसरी घटना चुनार के रूदौली गांव के पास की है। वाराणसी जिले निवासी मनीष पॉल अपनी पत्नी और भतीजी पलक के साथ अदलपुरा देवी दर्शन कर घर बाईक से लौट रहे थे। रूदौली के पास एक बालू लदे ट्रक की चपेट में आ गए जिसमें पलक की घटनास्थल पर मौत हो गई।मनीष और उसकी घायल हुए हैं, दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित