मिर्जापुर , जनवरी 05 -- मिर्जापुर जिले में अदलहाट थाना क्षेत्र के छोटा मिर्जापुर गांव के पास सोमवार सुबह एक अज्ञात वाहन के चपेट में आ जाने से बाईक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि वाराणसी जिले के सुसुआही निवासी ओमकार नाथ सिंह (50) सोनभद्र जिले के सुकृत में व्यवसाय करते थे। सोमवार को सुबह बाईक से वाराणसी से सुकृत जा रहे थे। वाराणसी सोनभद्र राजमार्ग पर स्थित छोटा मिर्जापुर गांव के पास एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित