मिर्जापुर, दिसंबर 28 -- उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर जिले के कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र में एक हिन्दू लड़की के चहरे पर ब्लेड से वार करने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के डीजे कालोनी में एक युवक पर मुस्लिम युवक ने चेहरे पर ब्लेड से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
अपर पुलिस अधीक्षक नितेश कुमार सिंह के अनुसार संकटमोचन मोहल्ला निवासी मनीष गौड (23) शनिवार रात को डीजे कालोनी गया था। उसी समय तरकापुर मोहल्ला निवासी वारिस (19) भी आ गया। दोनों में पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हो गया जिसमें वारिस ने मनीष के चेहरे पर ब्लेड से वार कर घायल कर दिया। मनीष को वाराणसी इलाज के लिए रेफर किया गया है। जहां उसकी स्थिति सामान्य है।उसे प्लास्टिक सर्जरी की आवश्यकता है।
घटना के सम्बन्ध में चचेरे भाई ने नामजद रिपोर्ट दर्ज कराया है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामला दो समुदायों के बीच है। लिहाजा भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। बताया गया है कि वारिस एक धर्म परिवर्तन के मामले में जेल में बंद था। अभी छूट कर आया है। मनीष इसी मामले में गवाह है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित