मिर्जापुर, सितंबर 25 -- उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर जिले के मड़िहान क्षेत्र में गुरुवार सुबह बिजली गिरने से एक महिला की झुलस कर मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार मड़िहान थाना के जुडिया गांव निवासिनी डंगरी उर्फ रामा देवी (40) सुबह गांव के सिवान जंगल में लकड़ी बिनने गई थी। बेमौसम अचानक गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में डंगरी आ गई और उसकी झुलस कर घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। गांव वालों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेज दिया है।

जिलाधिकारी कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि आपदा राहत से आर्थिक सहायता दिलाने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित