मिर्जापुर , अक्टूबर 23 -- उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर जिले के पंडरी थाना क्षेत्र में गड्ढे में गिरने से बाईक सवार युवक की मृत्यु हो गई।
पुलिस के अनुसार इसी थाना क्षेत्र के हल्का बौडरी गांव निवासी रमाशंकर मौर्य (40) अहरौरा स्थित एक क्रेशर प्लांट में मैनेजर थे। बुधवार की मध्यरात्रि वह बाईक से घर की लौट रहे थे। मिर्जापुर वाराणसी राजमार्ग पर चट्टर नदी के पास सड़क पर बने एक बड़े गड्ढे में गिर गये। आस पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस रमाशंकर को निकाल कर अस्पताल ले गई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित