मिर्जापुर , अक्टूबर 3 -- उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर जिले के मड़िहान थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम दो बाईकों के आमने-सामने टक्कर में दो युवकों की मृत्यु हो गई जबकि दो बालक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
पुलिस ने बताया कि खतरा गांव निवासी दीपनारायण का पुत्र दीपक कुमार (30) अमदहा अपनी बहन के यहां गया था। वहां से अपनी बाईक पर दो भांजों अजीत (10) और आकाश (8) को साथ लेकर घर लौट रहा था। लालगंज कलवारी मार्ग पर बेदौली गांव के पास पेट्रोल पंप के पास विपरीत दिशा की ओर से आ रही दूसरी बाईक जिसे सोनभद्र जिले के चुर्क निवासी अजीत (35) चला रहा था, टकरा गया। आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें चारों घायल हो गए।
पुलिस ने चारो को मड़िहान स्थित सरकारी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने अजीत और दीपक को मृत घोषित कर दिया जबकि दोनो बालको अजीत और आकाश की स्थिति गंभीर होने के विशेष इलाज के लिए मंडलीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित