मिर्जापुर , दिसम्बर 14 -- मिर्जापुर जिले में अहरौरा थाना क्षेत्र के छातो गांव के जंगल में गो तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़ में एक तस्कर पैर में गोली लगने से घायल हो गया है। पुलिस ने 21 गायों को मुक्त करा कर गौशाला में भेज दिया है। घटना शनिवार रात की है। अपर पुलिस अधीक्षक मनीष मिश्रा बताया कि अहरौरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रात्रि में कुछ तस्कर गो वंश लेकर हिनौता छातो जंगल से गुजर रहे हैं। पुलिस ने जब रोकने का प्रयास किया तो अपराधियों ने जान मारने की नियत से फायरिंग शुरू कर दी।जवाबी कार्रवाई में एक गो तस्कर बिहार राज्य के भभुआ जिले के चैनपुर निवासी संदीप राय (37) के पैर में गोली लगी है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। संदीप के पास से 12वोर का रिवाल्वर तथा जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि गायो को गोशाला में भेज दिया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित