मिर्जापुर , अक्टूबर 26 -- उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद नोमान और साजिद नाम के दो गौ तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक (एसपी) सागर जैन ने रविवार को बताया कि मुठभेड़ के दौरान साजिद के पैर में गोली लगी थी। इन दोनों का एक साथी किसीतरह भागने में सफल रहा। पुलिस ने गिरफ्तार गौ तस्करों के पास से एक वाहन, गौकशी के उपकरण, दो तमंचे, चार कारतूस बरामद किय गये हैं। उन्होंने बताया कि नोमान के खिलाफ गौकशी और गैंगस्टर एक्ट के चार मुकदमे दर्ज हैं और साजिद के खिलाफ गौकशी का एकमुकदमा दर्ज है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आशीष तिवारी ने बताया कि जिले में गौकशी मुक्त अभियान के तहत 65 गौकश गिरफ्तार किये गये हैं। इनमें से 55 पर गैंगस्टर एक्ट, 46 पर गुण्डा एक्ट के तहत कार्रवाई की गयी। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत जनपद के सभी शराब, गौ तस्करों और गौकशों को जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित