मिर्जापुर, नवम्बर 10 -- उत्तर प्रदेश मे मिर्जापुर जिले के कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के ओमनगर कालोनी में सोमवार की शाम एक युवक ने पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर रेलवे ट्रैक पर कूद कर आत्महत्या कर ली।
पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने बताया कि कटरा कोतवाली क्षेत्र में ओमनगर कालोनी में निवासी धनी मौर्य की शादी सात साल पहले सुमित्रा उर्फ सुमन देवी के साथ हुई थी। सोमवार को दोनों का किसी बात विवाद हो गया। धनी ने अपनी पत्नी सुमन की धारदार हथियार से पेट में वार कर हत्या कर दी।
हत्या के बाद रेलवे ट्रैक पर चलती ट्रेन के सामने कूद कर अपनी जान दे दी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों में आपस में विवाद हुआ था। पुलिस जांच कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित