मिर्जापुर, अक्टूबर 30 -- उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर जिले की पुलिस ने एक नौ साल की बालिका के साथ दुष्कर्म के मामले में 72 घंटे में पास्को एक्ट एवं अन्य धाराओं में चार्जशीट न्यायालय में दाखिल कर एक नया रिकॉर्ड बनाया है।

मामला इसी माह के 26 अक्टूबर का है। अपर पुलिस अधीक्षक नितेश कुमार सिंह के अनुसार मिर्जापुर शहर क्षेत्र के कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के बल्ली अंडा मोहल्ले के एक 55 वर्षीय दर्जी ने पड़ोस की रहने वाली बालिका के साथ छेड़छाड़ की थी। यह मामला सोमवार शाम को प्रकाश में आया था।

उन्होंने बताया कि बालिका के परिजनों द्वारा मोहल्ले के पड़ोसी दर्जी नन्हे को आरोपी बनाया गया था। पुलिस की जांच में प्रथम दृष्टया सही था। उसी दिन आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की विवेचना कटरा प्रभारी वैद्यनाथ सिह एवं सह विवेचक राजकुमार पाण्डेय द्वारा त्वरित कर साक्ष्य सहित चार्जशीट न्यायालय में बुधवार को प्रस्तुत कर दिया गया है। इस मामले को आरोप पत्र के मामले में एक रिकॉर्ड माना जा रहा है। इससे पहले किसी भी मामले में इतना शीघ्र चार्जशीट दाखिल नही हुआ था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित