मिर्जापुर , दिसंबर 24 -- उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के रामपुर जमालपुर सम्पर्क मार्ग पर स्थित करंजी गांव के पास माेटरसाइकिल और ट्रैक्टर की आमने-सामने टक्कर में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य गम्भीर रूप घायल हो गया है। घायल को इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया है।
पुलिस के अनुसार मारुका गांव निवासी रितिक दुबे (22) मंगलवार देर रात मोटरसाइकिल पर अपने एक साथी राजन के साथ ओड़ी गांव से घर लौट रहा था। घना कोहरा होने के कारण विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर हो गयी जिसमें मोटरसाइकिल सवार रितिक की मौके पर ही मौत हो गयी ।जबकि राजन गम्भीर रूप से घायल हुआ है। डाक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया है।
घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया। पुलिस जब तक आग बुझा पाती तब तक पूरा वाहन जलकर राख हो चुका था।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेज दिया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित