मिर्जापुर , अक्टूबर 27 -- उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर जिले के देहात कोतवाली थाना क्षेत्र में सोमवार को ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार की मृत्यु हो गयी। पुलिस के अनुसार पंडरी थाना क्षेत्र के मुल्हवा गांव निवासी प्रियांशु (13) अपनी नानी की तेरहवीं में शामिल होने अपनी मां के साथ नकहरा गांव आया था। मंगलवार को उसकी तेरहवीं है। सोमवार सुबह दस बजे साइकिल लेकर सड़क पर पहुंचा था।उसी समय एक ट्रक गुजरी प्रियांशु उसकी चपेट में आ कर कुचल गया जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

स्थानीय लोगों ने चालक कर पिटाई कर दी जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया है। पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित