मिर्जापुर, अक्टूबर 29 -- उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर जिले के देहात कोतवाली थाना क्षेत्र में जसोवर मोड़ के पास सिलेंडर से लदे ट्रक और टैम्पो के बीच टक्कर हो जाने से महिला कबड्डी टीम की खिलाड़ी और कोच सहित नौ लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। घायलों में तीन की हालत ज्यादा गम्भीर है। उन्हें बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया है। जबकि अन्य खिलाड़ियों को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना मंगलवार रात की है। सभी राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने बरकछा स्थित राजीव गांधी परिसर बीएचयू जा रही थी।

अपर पुलिस अधीक्षक नितेश कुमार सिंह ने बताया कि बरकछा में कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने के कोच अभिषेक दूबे के साथ छात्राओं का दल टैम्पो से जा रहा था। मंगलवार रात्रि लगभग दस बजे जसोवर पहाड़ी मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रक में टक्कर हो गई। जिसमें निहारिका,शिवानी, कंचन,वैष्णवी,गौरी यादव,निधि,समृध्दि दूबे और राधिका के अलावा कोच अभिषेक दूबे घायल हो गये। सभी कानपुर मंडल की खिलाड़ी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित