मिर्जापुर, दिसंबर 27 -- उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर जिले के देहात कोतवाली थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर ट्रक की चपेट में आने से बाईक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि जसोवर गांव निवासी महेश कुमार प्रजापति (42) गांव में एक छोटी दुकान चलाते थे। आज दोपहर अपनी बाईक से दुकान का सामान ले कर जा रहे थे। मिर्जापुर सोनभद्र राजमार्ग पर स्थित मुहकुचवा गांव के पास पीछे से एक ट्रक महेश को रौंदते आगे निकल गई जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि वाहन को कब्जे में ले लिया गया है।चालक फरार हो गया है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जाम लगा दिया था जिसे अधिकारियों ने समझा बुझा कर खाली करा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित