मिर्जापुर, सितंबर 27 -- उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर जिले के कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र में पेट्रोल भरे टैंकर की चपेट में आ जाने से बाईक सवार मां और उसकी भतीजी की मौत हो गई जबकि बाईक चालक पिता को मामूली चोट आई है।
अपर पुलिस अधीक्षक नितेश कुमार सिंह ने बताया कि मड़िहान थाना क्षेत्र के बसैता गांव से एक व्यक्ति बाईक पर अपनी पत्नी के साथ अपनी दो साल की भतीजी परी के इलाज के लिए लेकर डाक्टर के पास जा रहा था। बरौधा कचार के पास एक पेट्रोल भरे टैंकर से पास लेते टकरा गया जिससे परी और उसकी बड़ी मां सड़क की ओर गिर गई। उसी समय टैंकर की चपेट में आ कर कुचल गई जिसमें मां की मौत मौके पर ही हो गई जबकि परी को लेकर लोग अस्पताल गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उन्होने बताया कि मृतका के नाम का अभी पता नहीं चल पाया है। टैंकर को कब्जे में ले लिया गया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित