मिर्जापुर , दिसम्बर 9 -- मिर्जापुर में चर्चित ब्लेड कांड के मुख्य अभियुक्त का शव मंगलवार को शहर कोतवाली क्षेत्र में गंगा नदी से पुलिस ने बरामद किया। अभियुक्त अब्दुल पर पच्चीस हजार रुपए का ईनाम घोषित किया गया था। जिले में हिन्दू संगठन अब्दुल की गिरफ्तारी को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे। अब्दुल एक हिन्दू लड़की का धर्म परिवर्तन करा कर शादी करने के लिए दवाब बना रहा था।
पुलिस के अनुसार नगर के कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के गणेशगंज मोहल्ले में शुक्रवार की रात में एक युवती के घर में घुसकर अब्दुल ने गर्दन पर वार कर घायल कर दिया था। युवती को इलाज के लिए वाराणसी रेफर किया गया है। डाक्टरों के अनुसार युवती की स्थिति सामान्य है। घटना के सम्बन्ध में लड़की के भाई ने कटरा कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया है।
पुलिस ने बताया कि इस मामले में नौ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। अब्दुल फरार चल रहा था। उस पर 25 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया गया था। पुलिस ने बताया कि अब्दुल और युवती के बीच एक साल से अधिक समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था।वह धर्म परिवर्तन कर शादी करने का दवाब बना रहा था। लड़की के इंकार करने पर उत्तेजना में ब्लेड से गर्दन पर वार कर दिया था।
मंगलवार को अब्दुल का शव गंगा नदी से बरामद किया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेज दिया है। अब्दुल के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। पुलिस मृत्यु के कारणों के सम्बन्ध में पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित