मिर्जापुर, अक्टूबर 8 -- उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर जिले के अदलहाट थाना क्षेत्र के दिक्षीतपुर गांव में बुधवार को दुर्लभ पैंगोलिन एक खेत में देखा गया। इस दुर्लभ पैंगोलिन को देखने के लिए भारी भीड़ जमा हो गई थी। पैंगोलिन को वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर ले गई। पुलिस ने बताया कि दिक्षितपुर गांव में बुधवार को सुबह पैंगोलिन होने की सूचना मिली। गांव के लोगों ने सर्प मित्र पतालू पटेल को बुलाया।पतालू ने उसे सफलता पूर्वक अपने कब्जे में लेकर वन विभाग के टीम को सुपुर्द कर दिया।
पतालू ने बताया कि यह दुर्लभ श्रेणी का स्तनधारी जीव होता है। फरवरी में विश्व पैंगोलिन डे भी मनाया जाता है। आमतौर पर ये चींटी को खाते हैं। सम्भवतः इसीलिए इसका एक नाम चींटी खोर भी है। वैसे सल्लू साप और ब्रज शल्क के नाम से भी जाना जाता है। आमतौर पर यह प्राणी जंगल पहाड़ों पर रहते है। पैंगोलिन एक जाल में फंसा हुआ था। इसने देखते दस मिनट में एक फुट गहरा गड्ढा खोद दिया था। पैंगोलिन को देखने भारी भीड़ जमा हो गई थी।लोग सेल्फी ले रहे थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित