मिर्जापुर, जनवरी 15 -- उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर जिले के चील्ह थाना क्षेत्र के मझिगवां गांव में गंगा स्नान के दौरान चार किशोर डूब गये जिसमें तीन को स्थानीय नाविकों ने बचा लिया जबकि एक की मौत हो गई।

चील्ह पुलिस के अनुसार मझिगवां गांव निवासी रिंकू सिंह का पुत्र श्रेयस सिंह (16) हाई स्कूल का छात्र था। गुरुवार को दोपहर में अपने तीन साथियों के साथ मकर संक्रांति पर्व पर गंगा स्नान के लिए गांव के घाट पर गया था। स्नान के दौरान चारों गहरे पानी में चले गए। किशोरों डूबते हुए देख स्थानीय घाट पर मौजूद मल्लाहों ने तीन को बचा लिया जबकि श्रेयस गहरे पानी में चले जाने से डूब गया जब तक उसे निकाला गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित