मिर्जापुर , अक्टूबर 14 -- पीतल नगरी मिर्जापुर के फूल का बर्तनों में अयोध्याधाम में प्रभु श्री रामलला को भोग लगाया जाएगा। यह अवसर पाने पर यहां के बर्तन व्यवसायी खुश हैं।वे आर्डर के अनुरूप भोग के बर्तन का विधिवत पूजन कर भेज रहे है।
प्रभु राम की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर मिर्जापुर में देवरहवा बाबा आश्रम में बने लड्डूओं का भोग लगाया गया था और अब यहां के निर्मित फूल धातु के बर्तन में रामजी को भोग लगाया जाएगा।
एक सप्ताह पहले मां विंध्यवासिनी देवी के दर्शन पूजन के लिए यहां आए विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राम मंदिर न्यास के महामंत्री चंपत राय ने मिर्जापुर के प्रसिद्ध स्वास्थ्य और आध्यात्मिक दृष्टि से सबसे शुद्ध फूल धातु के बर्तनों में भोग लगाने की इच्छा जताई थी और स्थानीय विहिप मनोज श्रीवास्तव को इन बर्तनों की जिम्मेदारी सौंपी थी।
श्री श्रीवास्तव ने बताया कि यहां बर्तन व्यवसायी गर्व महसूस करते हैं। कुल 77 किलोग्राम की 24 थालियां,12 कटोरी,24 प्लेट तथा 24 चम्मच भेजे जा रहे हैं। पूर्ण स्वदेशी इन बर्तनों को तांबा जस्ता और टिन जैसे खनिज तत्वो को नियंत्रित मात्रा में मिलाकर बनाया गया है जिसकी विधिवत पूजन कर भेजा जा रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित