मिर्जापुर , नवम्बर 05 -- उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर जिले के चुनार रेलवे स्टेशन पर बुधवार सुबह ट्रेन की चपेट में आने से कई श्रद्धालु हताहत हो गये।
रेलवे के सूत्रों ने बताया कि आज सुबह करीब साढ़े नौ बजे गोमो प्रयागराज पैसेंजर ट्रेन चुनार रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर चार पर आकर रुकी। इस बीच कुछ यात्री रेलवे ट्रैक पार कर प्लेटफार्म नंबर तीन की ओर जाने लगे। उसी समय हावड़ा कालका मेल दिल्ली की ओर जा रही थी। कालका मेल का चुनार स्टेशन पर ठहराव नहीं था।
ट्रेन अपने स्पीड से गुजरी कि कई श्रद्धालु ट्रेन की चपेट में आ गये। सूत्रों के मुताबिक इस हादसे मे छह श्रद्धालुओं की मृत्यु की सूचना है हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हो सकी है। घायल यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस एवं रेलवे के आला अधिकारी और कर्मचारी राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हुये है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनार रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे पर दुख व्यक्त करते हुये मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये हैं। योगी ने एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये हैं। उन्होने घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिये हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित