कोरबा , अक्टूबर 04 -- छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर के मिनी गोवा कहे जाने वाले राताखार एनीकेट डैम में शनिवार को पिकनिक मनाने पहुंचे दो भाइयों के साथ दर्दनाक हादसा हो गया। नहाते समय बड़ा भाई श्याम सिंह डूबने लगा, जिसे बचाने के लिए छोटा भाई पवन सिंह पानी में कूद गया। बड़ा भाई तो किसी तरह बाहर निकल आया लेकिन 19 वर्षीय पवन सिंह तेज बहाव में बह गया।
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही दर्री थाना पुलिस मौके पर पहुंची और नगरसेन गोताखोरों की टीम को बुलाया गया। फिलहाल गोताखोर टीम युवक की तलाश में जुटी है, लेकिन डैम में पानी की अधिकता और तेज बहाव के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही हैं।
पवन सिंह मानिकपुर चौकी क्षेत्र के अमरिया पारा का निवासी बताया जा रहा है। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित