मिनियापोलिस , जनवरी 08 -- अमेरिका के इमिग्रेशन एंड कस्टम्स (आइस) विभाग के एक अधिकारी ने गुरुवार को मिनेसोटा राज्य के मिनियापोलिस में अधिकारियों को कार से कुचलने की कोशिश कर रही एक महिला को गोली मार दी।

होमलैंड सिक्योरिटी विभाग ने जहां महिला को 'दंगाई' करार देते हुए आरोप लगाया कि वह अपनी गाड़ी से अधिकारियों को कुचलने की कोशिश कर रही थी, वहीं मिनेसोटा के गवर्नर टिम वॉल्ज़ ने होमलैंड सिक्योरिटी को 'झूठे प्रचार की मशीन' करार देते हुए कहा है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जायेगी और मृतक को इंसाफ़ दिलाया जायेगा।

उल्लेखनीय है कि ट्रंप प्रशासन ने हाल ही में सोमाली निवासियों से जुड़े कथित जनकल्याण फ्रॉड के मामले में मिनियापोलिस इलाके में 2,000 फेडरल एजेंट और अधिकारियों को तैनात किया है। होमलैंड सिक्योरिटी की सचिव क्रिस्टी नोएम ने इस घटना को "घरेलू आतंकवाद का कृत्य" करार देते हुए कस्टम विभाग के अधिकारियों का बचाव किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित