दरभंगा , दिसम्बर 31 -- बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने दरभंगा जिले के 152वें स्थापना दिवस समारोह में कहा कि मिथिला के विकास में दरभंगा के महापुरुषों का विशेष योगदान है।

श्री सहनी ने आज कहा कि दरभंगा शहर की अनेक विभूतियों ने मिथिला क्षेत्र में जीवन के हर क्षेत्र में अपना योगदान दिया है, जिन्हें सभी को याद करने की जरूरत है।

दरभंगा जिले के 152वें स्थापना दिवस के अवसर पर स्थानीय दरभंगा ऑडिटोरियम, लहेरियासराय में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का उद्घाटन संयुक्त रूप से समाज कल्याण मंत्री श्री सहनी, दरभंगा के नगर विधायक और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी, राज्यसभा सांसद धर्मशिला गुप्ता और जिलाधिकारी दरभंगा, कौशल कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

मंत्री श्री सहनी ने कहा कि विगत वर्षों में सरकार ने चौमुखी विकास का काम किया है। शिक्षा का क्षेत्र हो, समाज कल्याण का क्षेत्र हो, कृषि का क्षेत्र हो या उद्योग का क्षेत्र हो रोजगार का सवाल हो सभी क्षेत्र में बिहार सरकार ने उल्लेखनीय कार्य किया और इस वर्ष भी दरभंगा जिला प्रशासन ने अच्छा काम किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कुमार के नेतृत्व में विकास के कार्य यथा सड़क, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हुआ है।

राज्यसभा सांसद श्री मती गुप्ता गुप्ता ने अपने संबोधन में दरभंगा जिले की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक विरासत का उल्लेख करते हुए कहा कि यह जिला मिथिला की पहचान का प्रमुख केंद्र रहा है। उन्होंने केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा जिले के समग्र विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि विकास की योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुँचे।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री सरावगी ने जिले में चल रहे प्रमुख विकास कार्यों पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने दरभंगा तारामंडल, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) , दरभंगा एयरपोर्ट, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं शहरी विकास से जुड़े कार्यों को ऐतिहासिक उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में दरभंगा तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर है और आने वाले समय में यह जिला उत्तर बिहार का एक प्रमुख विकास केंद्र बनेगा।

इस अवसर पर जिलाधिकारी कौशल कुमार ने सभी अतिथियों को पाग, चादर एवं पौधा प्रदान कर सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित