भिंड , अक्टूबर 31 -- मध्यप्रदेश के भिंड जिले के अटेर वन परिक्षेत्र में वन अमले ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बायपास सड़क निर्माण के लिए की जा रही अवैध मिट्टी खुदाई में उपयोग हो रहे एक डंपर और जेसीबी मशीन को जब्त किया है।
वहीं टीम ने शीशम की लकड़ी से भरा एक ट्रैक्टर भी पकड़ा है।
जानकारी के मुताबिक कल रात्रि फॉरेस्ट विभाग को सूचना मिली कि अटेर वन परिक्षेत्र की खिलची बीट में पिछले कई दिनों से मिट्टी का अवैध उत्खनन चल रहा है। बताया गया कि यह मिट्टी एक निर्माण एजेंसी द्वारा बायपास सड़क निर्माण के लिए बिना अनुमति खुदाई की जा रही थी। सूचना मिलते ही फॉरेस्ट टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई करते हुए जेसीबी व डंपर को जब्त कर लिया।
वन विभाग की टीम ने अटेर रोड पर मुड़िया खेड़ा चौराहा के पास एक ट्रैक्टर को शीशम की लकड़ी से भरा हुआ पकड़ा। टीम को देखते ही ट्रैक्टर चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। पकड़े गए वाहन को वन विभाग कार्यालय में विधिवत रूप से रखवाया गया है और कार्रवाई की गई है।
यह कार्रवाई अटेर वन परिक्षेत्र अधिकारी कृतिका शुक्ला के निर्देशन में उड़नदस्ता प्रभारी मनभावन सिंह परमार की अगुवाई में की गई।
विभाग के अनुसार, दोनों मामलों में संबंधित वाहन मालिकों के विरुद्ध वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि वन क्षेत्र में अवैध मिट्टी खुदाई और लकड़ी तस्करी पर सख्त निगरानी रखी जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित