बुलंदशहर , जनवरी 04 -- उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर के थाना अरनिया क्षेत्र अंतर्गत गांव गंगावली नहर पर जल निगम की पाइप लाइन डालने के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। पाइप लाइन का कार्य करते समय अचानक मिट्टी की ढांग गिरने से एक मजदूर की मौके पर ही दबकर मौत हो गई।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।

एसपी देहात डॉक्टर तेजवीर सिंह के अनुसार हादसे के बाद मजदूर मिट्टी के नीचे दब गया, जिसे निकालने में करीब चार घंटे का समय लगा। सूचना के बावजूद मौके पर जेसीबी मशीन लगभग तीन घंटे की देरी से पहुंची, जिससे बचाव कार्य में विलंब हुआ।

हादसे के बाद ठेकेदार, सुपरवाइजर समेत संबंधित कंपनी के जिम्मेदार मौके से फरार बताए जा रहे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही स्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ एकत्र हो गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मजदूर के शव को मिट्टी से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है तथा हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित