आईजोल , जनवरी 15 -- मिजोरम सरकार ने राज्य की कृषि पहचान को नई दिशा देने के लिए 'मुख्यमंत्री रबर मिशन' के तहत रबर की खेती पर जोर देना शुरू कर दिया है और इसी कड़ी में गुरुवार को राजधानी आईजोल में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में लगभग 550 किसानों को रबर की खेती के गुर सिखाए गए। मुख्यमंत्री लालदुहोमा ने इस अवसर पर रबर को मिजोरम की कृषि अर्थव्यवस्था के लिए एक बड़ा बदलाव लाने वाली फसल बताया और कहा कि त्रिपुरा के सफल रबर मिशन और भारतीय रबर बोर्ड के परामर्श से इस योजना को लागू किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान एक हैंडबुक जारी करते हुए कहा कि अदरक और पैशन फ्रूट के बाद अब रबर राज्य को एक स्थायी पहचान दिलाएगा। इस मिशन का लक्ष्य अगले पांच वर्षों में 11,500 हेक्टेयर भूमि को रबर की खेती के दायरे में लाना है। साल 2025 की शुरुआत में ममित और कोलासिब जिलों में पहले ही 1,000 हेक्टेयर क्षेत्र में 4.5 लाख पौधे लगाए जा चुके हैं, जबकि वर्ष 2026 के लिए विभिन्न जिलों में 11.5 लाख से अधिक पौधे लगाने की योजना तैयार की गई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित