आइजोल , जनवरी 11 -- मिजोरम सरकार ने राज्य में शरण लिए हुए म्यांमार के लगभग 80 प्रतिशत शरणार्थियों का बायोमेट्रिक एनरोलमेंट पूरा कर लिया है, जिसमें तीन जिलों में 100 प्रतिशत कवरेज हासिल किया गया है। राज्य के गृह विभाग के अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार तक मिजोरम में रहने वाले 30,438 म्यांमार नागरिकों में से 24,191 का एनरोलमेंट हो चुका है, जो कुल मिलाकर 79.41 प्रतिशत है। गौरतलब है कि इस काम को राज्य के सभी 11 जिलों में जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा अंजाम दिया जा रहा है।

अधिकारियों ने बताया कि आइजोल, लुंगलेई और सेरछिप जिलों में बायोमेट्रिक एनरोलमेंट पूरा हो गया है। इन तीनों जिलों में बंगलादेश के शरणार्थियों का बायोमेट्रिक रजिस्ट्रेशन भी पूरा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित