एजल , दिसंबर 07 -- मिजोरम में शरण लिए हुए म्यांमार के लगभग दो-तिहाई नागरिकों का पंजीकरण फॉरेनर्स आइडेंटिफिकेशन पोर्टल पर अब तक पूरा हो गया है।

अधिकारियों के अनुसार, शनिवार तक मिजोरम में इस समय मौजूद 30,893 म्यांमार शरणार्थियों में से 65.82 प्रतिशत का बायोमेट्रिक नामांकन किया जा चुका है।

अधिकारियों ने बताया कि एजल और लुंगलेई जिलों में सभी शरणार्थियों का नामांकन पूरा कर लिया है, जिनकी संख्या क्रमशः 4,100 के करीब और लगभग 1,600 है। खावजॉल (94.19 प्रतिशत) और सेरछिप (92.87 प्रतिशत) जिलों ने भी इस अभ्यास में अच्छी प्रगति की है।

म्यांमार से लगते खुली और लंबी सीमा वाले चम्फाई जिले में शरणार्थियों की सबसे अधिक संख्या है। यहाँ लगभग 13500 शरणार्थी हैं। इस जिले ने 50.27 प्रतिशत नामांकन पूरा कर लिया है। छह हजार से अधिक शरणार्थियों वाले लॉन्गत्लाई जिले में भी 50.32 प्रतिशत शरणार्थियों का नामांकन हो चुका है। 3,200 शरणार्थी वाले सियाहा जिले में अब तक 84.26 प्रतिशत नामांकन किया जा चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित