नयी दिल्ली , दिसंबर 07 -- राष्ट्रीय राजधानी में राजनीतिक नेताओं, कानूनी बिरादरी के सदस्यों और पार्टी कार्यकर्ताओं का एक बड़ा समूह मिजोरम के पूर्व राज्यपाल एवं वरिष्ठ वकील स्वराज कौशल को एक शोक सभा में अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए इकट्ठा हुआ।
श्री कौशल पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत सुषमा स्वराज के पति और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद बांसुरी स्वराज के पिता थे। उनका 04 दिसंबर को निधन हो गया था।
शोक कार्यक्रम के हिस्से के रूप में भक्ति-भजन प्रस्तुत किए गए, जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अन्य गणमान्य व्यक्तियों के शोक संदेश मंच से पढ़े गए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित