आइजोल , नवंबर 11 -- बंगलादेश की सीमा से लगे मिजोरम में मामित जिले के डम्पा विधानसभा उपचुनाव में मंगलवार को 83 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक मारपारा उत्तर में देर शाम तक मतदान जारी रहा, जिसके आंकड़े प्राप्त होने के बाद अंतिम मतदान प्रतिशत बढ़ सकता है।

इस निर्वाचन क्षेत्र में 10,605 पुरुष और 10,185 महिला मतदाता हैं। मतदान सुबह 07 बजे शुरू हुआ और सभी 41 मतदान केंद्रों पर उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई।

उपचुनाव में पांच उम्मीदवार भारतीय जनता पार्टी के लालमिंगथांगा सैलो, कांग्रेस के जॉन रोटलुआंगलियाना, मिज़ो नेशनल फ्रंट के आर. लालथंगलियाना, सत्तारूढ़ ज़ोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) के वनलालसैलोवा और पीपुल्स कॉन्फ्रेंस (पीसी) के के. ज़हमिंगथांगा चुनाव मैदान में हैं।

उन्होंने बताया कि चुनाव विभाग ने बताया कि निर्वाचन क्षेत्र में कहीं भी हिंसा या अशांति की कोई घटना नहीं हुई।

मतगणना शुक्रवार को मामित उपायुक्त कार्यालय में होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित