आइजोल , नवंबर 06 -- मिजोरम प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एमपीसीसी) के अध्यक्ष लाल थंजारा ने केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन के इस बयान पर पलटवार किया है कि भारतीय जनता पार्टी 'ईसाई विरोधी नहीं' है।
उन्होंने कहा कि कुरियन की टिप्पणी देश में ईसाइयों के सामने मौजूद वास्तविकताओं से बिल्कुल उलट है।
श्री लाल थंजारा ने डम्पा उपचुनाव प्रचार के दौरान वेस्ट फैलेंग दिन्थर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "हम सभी जानते हैं कि भाजपा ऐसी पार्टी नहीं है जिसे मिजो ईसाई सहजता से वोट दे सकें।"केरल से केंद्रीय मंत्री कुरियन ने बुधवार को कहा था कि ईसाइयों को भाजपा से डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि भाजपा के एक ईसाई सदस्य होने के नाते उन्हें कभी किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। हालांकि जमीनी हकीकत कुछ और है।
श्री लाल थंजारा ने भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार पर ईसाई मिशनरियों के लिए बढ़ती कठिनाइयों का कारण बनने का आरोप लगाया और कहा कि कई लोग अब डर के मारे अपनी पहचान छिपाते हैं और गैर-सरकारी संगठन कार्यकर्ता होने का दिखावा करते हैं।
उन्होंने कहा, "मिशनरियों पर इतना दबाव है कि वे अपनी स्थिति बताने से डरते हैं।" उन्होंने कुरियन से आरएसएस, बजरंग दल और विहिप जैसे समूहों से बात करने का आग्रह किया ताकि ईसाई कार्यकर्ताओं पर लगातार बढ़ रहे अत्याचार को रोका जा सके।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित