आइजोल , अक्तूबर 26 -- मिजोरम के चामफाई जिले में भारत-म्यांमार सीमा के निकट असम राइफल्स ने हथियारों के एक बड़े जखीरे का पता लगाया है। यह बरामदगी शुक्रवार सुबह वाफाई ग्राम परिषद के अधीन सैखुमपाई क्षेत्र में की गई तलाशी कार्रवाई के दौरान हुई।

असम राइफल्स के अनुसार, सीमा से लगे दुर्गम और घने जंगलों में घंटों तलाशी अभियान चलाने के बाद जवानों को यह छिपा हुआ जखीरा मिला।

बरामद हथियारों में छह 60 मिमी मोर्टार ट्यूब बेस प्लेट के साथ, दो 7.62 मिमी म्यांमार निर्मित असॉल्ट राइफलें, तीन शॉटगन, दो .22 राइफलें और एक हैंड ग्रेनेड शामिल हैं। इसके अलावा, 7.62 मिमी के 40 कारतूस, 60 मिमी मोर्टार के पंद्रह गोले, दो एंटी-पर्सनल माइन और दो रेडियो सेट एंटीना व चार्जर बरामद किए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित