आइज़ोल , नवंबर 14 -- मिजोरम में विपक्षी दल मिज़ो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) ने डम्पा विधानसभा सीट के उपचुनाव में जीत हासिल की है।

पार्टी उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री आर. लालथंगलियाना ने शुक्रवार को हुई मतगणना में सत्तारूढ़ ज़ोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) के वनलालसैलोवा को शुक्रवार को 562 मतों से हराया।

श्री लालथंगलियाना को मंगलवार को हुए मतदान में 6,981 मत मिले, जबकि श्री वनलालसैलोवा को 6,419 मत मिले। कांग्रेस उम्मीदवार पूर्व मंत्री जॉन रोटलुआंगलियाना को 2,394 तथा भाजपा के लालमिंगथांगा सैलो को 1,541 मत मिले।पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार के. ज़हमिंगथांगा को 50 मत मिले। वोट शेयर के लिहाज से श्री लालथांगलियाना को 40 प्रतिशत, श्रीवनलालसैलोवा को 37 प्रतिशत, रोटलुआंगलियाना को 14 प्रतिशत और सैलो को नौ प्रतिशत वोट मिले। यह उपचुनाव एमएनएफ के मौजूदा विधायक लालरिन्टलुआंगा सैलो के 21 जुलाई को निधन के कारण कराया गया। मिज़ोरम के राजनीतिक इतिहास में केवल तीसरा अवसर है, जब किसी विपक्षी दल ने उपचुनाव में सीट पर कब्ज़ा किया है। इससे पहले 1983 में कांग्रेस के लियानसुमा ने तत्कालीन फुलडुंगसेई निर्वाचन क्षेत्र में सत्तारूढ़ उम्मीदवार को हराया था। दूसरी बार 2021 में वर्तमान मुख्यमंत्री लालदुहोमा ने सेरछिप सीट पर कब्ज़ा किया, उन्होंने एमएनएफ उपाध्यक्ष और पूर्व लोकसभा सांसद वनलालज़ावमा को हराया।

डम्पा चुनाव के नतीजों के साथ सत्तारूढ़ ज़ेडपीएम के पास 40 सदस्यीय विधानसभा में से 27 सीटें, एमएनएफ 10 एवं भाजपा और कांग्रेस क्रमशः दो और एक सीट पर बनी हुई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित