Iआइज़ॉल , नवंबर 29 -- भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी (आईआरसीएस) की मिज़ोरम प्रदेश शाखा ने शनिवार को यहां राजभवन में अपनी पहली वार्षिक आम सभा कर पूरे राज्य में मानवीय सहायता बढ़ाने की अपनी कोशिश पर ज़ोर दिया।

मिज़ोरम के गवर्नर जनरल और रेड क्रॉस सोसाइटी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष डॉ विजय कुमार सिंह (सेवानिवृत्त) ने सभा की अध्यक्षता की। प्रोग्राम की एक खास बात यह थी कि गवर्नर ने मिज़ो भाषा में छह फर्स्ट-एड ट्यूटोरियल वीडियो लॉन्च किये। इन्हें सूचना एवं जनसंपर्क विभाग और ज़ोरम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के साथ मिलकर बनाया गया था। उन्होंने लोगों से इस तरह की वीडियो का पूरा इस्तेमाल करने की अपील की और कहा कि ऐसे ट्यूटोरियल तक आसान पहुंच से सामुदायिक स्तर पर आपातकालीन स्थितियों में आसानी से मदद मिल सकेगी।

डॉ सिंह ने सदस्यों से बात करते हुए नयी गठित प्रदेश शखा की तेज़ी से हुई तरक्की की तारीफ़ की और रेड क्रॉस आंदोलन को दिशा देने वाले सिद्धांतों और इंसानी सोच पर ज़ोर दिया। उन्होंने कहा कि मिज़ो भाषा में बनी फर्स्ट-एड वीडियो लोगों को जान बचाने वाले कौशल से लैस करेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित