मुंबई , दिसंबर 07 -- अभिनेत्री माही श्रीवास्तव और गायिका गोल्डी यादव का लोकगीत 'रोटी छोटी हो गई' रिलीज हो गया है।

माही श्रीवास्तव ,गोल्डी यादव के साथ मिलकर नया धमाकेदार भोजपुरी लोकगीत 'रोटी छोटी हो गई' लेकर आई हैं। यह गाना वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी लोकगीत 'रोटी छोटी हो गई' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गाने को गौतम राय ने लिखा है, वहीं विकाश यादव ने संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर गोल्डी जायसवाल, डीओपी राजन वर्मा, कोरियोग्राफर सनी सोनकर, एडिटर आलोक गुप्ता, डीआई रोहित सिंह ने किया है। इस गाने का राइट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के पास है।

माही श्रीवास्तव ने कहा कि 'यह लोकगीत पति-पत्नी के बीच रूठने मनाने की मजेदार केमिस्ट्री पर आधारित है। इस गाने की शूटिंग में हमने खूब इंज्वॉय किया था। इतना अच्छा गाना बनाने के लिए रत्नाकर कुमार सर को दिल से धन्यवाद देती हूँ। इस गाने को अपना भरपूर प्यार, आशीर्वाद देने के लिए सभी को दिल से थैंक्यू।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित