मुंबई , दिसंबर 06 -- भोजपुरी सिनेमा की जानीमानी अभिनेत्री माही श्रीवास्तव और गायिका गोल्डी यादव का भोजपुरी गाना 'मेहरी के नखरा' ने 20 मिलियन व्यूज पार कर लिया है।
माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव की सुपरहिट जोड़ी ने एक बार फिर बड़ा धमाका कर दिया है। माही श्रीवास्तव की मनमोहक अदायगी से भरपूर और गोल्डी यादव मधुर आवाज में गाया हुआ भोजपुरी लोकगीत 'मेहरी के नखरा' दर्शकों के बीच वायरल हो गया है। यह गाना 20 मिलियन व्यूज यूट्यूब पर पार करके धमाल मचा रहा है। इस गाने को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूटूब चैनल पर रिलीज किया गया है।
इस गाने को आशुतोष तिवारी ने लिखा है, जबकि प्रियांशु सिंह ने संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, डीओपी गौरव एंड रंजन, कोरियोग्राफर एम के गुप्ता जॉय, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।
माही श्रीवास्तव ने कहा कि 'इस गाने को 20 मिलियन व्यूज पार करना उनके लिये बहुत ही खुशी की बात है। उन्होंने कहा कि वह इस गाने के लिये रत्नाकर कुमार सर को दिल से धन्यवाद देती हैं।वहीं गोल्डी यादव ने कहा कि 'यह लोकगीत रत्नाकर कुमार सर ने बहुत ही प्यारा बनाया है। इस गाने को गाकर वह बहुत खुश हैं, क्योंकि यह गाना 20 मिलियन क्लब में शामिल हो गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित