होशियारपुर , अक्टूबर 18 -- पंजाब में होशियारपुर जिले के माहिलपुर कस्बे में शनिवार को दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार युवकों ने आभूषण की एक दुकान पर गोलीबारी की।

गढ़शंकर पुलिस उपाधीक्षक दलजीत सिंह खख ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। यह घटना सुबह करीब साढ़े नौ बजे जैजाें रोड स्थित एक आभूषण की दुकान पर हुई। उन्होंने बताया कि हेलमेट पहने हमलावरों ने एक गोली चलाई जो दुकान की छत पर लगी और वे भाग गए। अंदर दो कर्मचारी मौजूद थे लेकिन सभी बाल-बाल बच गए।

पुलिस उपाधीक्षक ने कहा कि पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित