टोक्यो , नवंबर 22 -- भारत की माहित संधू ने टोक्यो में अपने पहले समर डेफलंपिक्स में महिलाओं के 50मी राइफल 3 पोजीशन इवेंट में गोल्ड मेडल जीता, जिससे उनके मेडल की संख्या चार हो गई। कड़े मुकाबले वाले फाइनल में, माहित ने 45 शॉट के बाद कुल 456.0 का स्कोर बनाया और गेम्स में अपना दूसरा गोल्ड मेडल जीता। साउथ कोरिया की डेन जियोंग ने 453.5 के फाइनल स्कोर के साथ सिल्वर मेडल जीता, जबकि हंगरी की मीरा ज़ुज़ाना बियातोव्स्की ने 438.6 के स्कोर के साथ ब्रॉन्ज़ मेडल जीता। माहित ने फाइनल तक पहुंचने के दौरान डेफ क्वालिफिकेशन वर्ल्ड रिकॉर्ड और डेफलंपिक्स वर्ल्ड रिकॉर्ड भी तोड़ा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित