रायसेन , नवम्बर 23 -- मध्यप्रदेश में रायसेन जिले के ग्राम पांजरा में मासूम बच्ची से दुष्कर्म की घटना के विरोध में रविवार को ओबैदुल्लाहगंज का बाजार पूरी तरह बंद रहा। बड़ी दुकानों से लेकर चाय-पान की छोटी दुकानें तक व्यापारियों ने स्वेच्छा से बंद रखीं। घटना और आरोपी की गिरफ्तारी न होने से व्यापारियों में भारी आक्रोश देखा गया।
उधर गोहरगंज और ओबैदुल्लाहगंज के वकीलों ने भी घोषणा की है कि वे दुष्कर्म आरोपी सलमान का केस नहीं लड़ेंगे। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पांडेय ने दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। पुलिस की दस टीमें जगह-जगह दबिश दे रही हैं, किंतु आरोपी अब तक गिरफ्त से बाहर है।
पीड़िता का भोपाल एम्स अस्पताल में ऑपरेशन किया गया है, जहाँ उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। घटना के बाद समय पर एंबुलेंस उपलब्ध न होने पर परिजनों को एक घंटे तक इंतजार करना पड़ा, जिससे अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगा है। इस संबंध में जांच भी शुरू कर दी गई है।
गौरतलब है कि शुक्रवार देर रात आरोपी ने बच्ची को टॉफी दिलाने के बहाने बहला-फुसलाकर दुष्कर्म किया था। घटना के विरोध में हिंदू संगठनों ने ओबैदुल्लाहगंज थाने के सामने चक्का जाम कर आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की थी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित